Showing posts with label Father day poem in Hindi. Show all posts
Showing posts with label Father day poem in Hindi. Show all posts

Wednesday, 25 July 2018

Father day poem in Hindi

Short Hindi poem on papa

Father day poem in Hindi 

      पिता👨‍👧‍👦


पिता वो है जो ओलाद को जीवन देता है।😘
पिता वो है जो तंगी में रह कर ओलाद को सुख देता है
पिता वो है जो दिन भर पसीना बहा कर काम करता है।😋
पिता वो है जो सपर्श खुरदरा होने पर भी कदम कठोरता से रखता है।🚶
पिता वो है जो बूंद बूंद से बच्चो को शिक्षा देता है
दुनिया का सबसे विभूषित शब्द है पिता।
ओलाद के सर का साया है पिता।😊
सफलता की ओर बड़ता कदम है पिता।
पिता है तो जान है।
पिता नहीं तो अधूरा जहान है।😍
पिता है तो स्वयं पर अभिमान है
पिता नहीं तो जीवन अनजान है।😙
सदा चलने की प्रेरणा है पिता,
बहते नीर की धार है पिता।
जीवन का अलांकार है पिता
ईश्वर का दूसरा आकार है पिता।😘
दूसरों की खुशी के लिए सदा तैयार है पिता
मेरी शान, सवाभिमान और अभिमान है पिता।😚

Motivational quotes and thought in hindi shayri

Motivational quotes And thought that can change your life. Success mantra.   क्या  खेल है न जिंदगी का जो सोचा वो होता नहीं और जो होना ...