Wednesday, 25 July 2018

Father day poem in Hindi

Short Hindi poem on papa

Father day poem in Hindi 

      पिता👨‍👧‍👦


पिता वो है जो ओलाद को जीवन देता है।😘
पिता वो है जो तंगी में रह कर ओलाद को सुख देता है
पिता वो है जो दिन भर पसीना बहा कर काम करता है।😋
पिता वो है जो सपर्श खुरदरा होने पर भी कदम कठोरता से रखता है।🚶
पिता वो है जो बूंद बूंद से बच्चो को शिक्षा देता है
दुनिया का सबसे विभूषित शब्द है पिता।
ओलाद के सर का साया है पिता।😊
सफलता की ओर बड़ता कदम है पिता।
पिता है तो जान है।
पिता नहीं तो अधूरा जहान है।😍
पिता है तो स्वयं पर अभिमान है
पिता नहीं तो जीवन अनजान है।😙
सदा चलने की प्रेरणा है पिता,
बहते नीर की धार है पिता।
जीवन का अलांकार है पिता
ईश्वर का दूसरा आकार है पिता।😘
दूसरों की खुशी के लिए सदा तैयार है पिता
मेरी शान, सवाभिमान और अभिमान है पिता।😚

No comments:

Post a Comment

Motivational quotes and thought in hindi shayri

Motivational quotes And thought that can change your life. Success mantra.   क्या  खेल है न जिंदगी का जो सोचा वो होता नहीं और जो होना ...