Friday, 10 August 2018

Motivational and inspirational poem on Gudiya rape case

Motivational Poem on Gudiya rape case :

मेरी रूह कांप सी जाती है😟
और हृदय में चिंगारी सी लग जाती है,
आंखे रोना चाहती है पर रो ना पाती है
दुष्कर्म की खबरों से जिंदगी तिलमिला सी जाती है।😵
गुस्सा तो बहुत आता है जनाब
पर हाथ उठा ना पाता हूं
काननू की मर्यादा से हट कर
कुछ भी ना कर पाता हूं।😢
ये बदनसीबी है मेरी यही मेरी कहानी है
आजादी को बरसो बीत गए लेकिन बेशर्म ये दुनिया सारी है।
सुबह सवेरे उठते ही  कांप गई थी रूह सी मेरी😨
जब पन्नों पर लिखी गई थी दरिंदगी की कहानी सारी।
चौदह साल की थी वो बच्ची😖
नन्ही सी परी वो प्यारी थी,
रोंध दिए थे सपने सारे
क्यूंकि समय की घड़ी वो भारी थी।☠️
बचपन उसका समाप्त कर डाला
जीवन उसका छीन लिया,   
तरस ना खाया उस पर किसने
नोच नोच कर मार दिया।😭
ऐसी कैसी हवस थी उनकी
जो नन्ही परी को ना छोड़ा,
प्यारा सा बचपन था उसका
कांच की भांति तोड़ दिया।😟
याद ना आयी उस वक्त वो मां
ना बहन की याद सताई थी,
उस बच्ची की बचपन सहित
जिंदगी ले ली सारी थी।😩
क्या इतना निर्दय हो गया था मर्द
जो उसकी पीड़ा वो समझ ना पाया,
बेटी जैसी थी वो उनकी
क्यों तड़फा तड़फा के उसे सताया।😠
क्या भूल गया था वो मर्यादा
या याद नहीं था कोई कायदा,
नन्ही जिंदगी वो बख्श ना पाया
क्या इसी लिए था जन्म ये पाया।😡
गुड़िया की हिम्मत तो देखो
जो कुतो से वो ना डरी,
जोर जोर से चिला कर
कर दी थी दीवार खड़ी🗣️
जिंदगी से वो ना हारी थी
हौसलों में उड़ान अभी जारी थी,
पीड़ा से तड़फ कर भी वो
मौत को हार चटा रही थी।👎
जिंदगी उसकी बख्श ना पाये
सिगरेट से शरीर जला डाला
नोच दिया था चेहरा सारा
 हैवानियत का था दृश्य ये सारा।🤐
गला था उसका घोंट दिया
लेकिन आवाज ना उसकी  घोंट वो पाया,
दुनिया साथ खड़ी थी उसके
पर कुछ भी ना हो पाया।😩
क्यों छूट गए थे वो दुष्कर्मी
क्या यही सजा सारी थी
क्यों तड़फा तड़फा के ना मारा
क्या ताकत उनकी भारी थी।💪
दुख तो इस बात का था गालिब
जीवन वो पूरा ना जी सकी,
मरते मरते भी दे गई  हिम्मत
ज्वाला की चिंगारी थी।🔥
सलाम है गुड़िया को मेरा
रूह वो मेरी जगा गई,
लाखो औरतें लडेगी अब
क्यूंकि हिम्मत वो बड़ा गई।

जय हिन्द।
 written by Brijesh sharma Vicky
BA 1st year shimla


1 comment:

Motivational quotes and thought in hindi shayri

Motivational quotes And thought that can change your life. Success mantra.   क्या  खेल है न जिंदगी का जो सोचा वो होता नहीं और जो होना ...