Friday, 17 August 2018

Hindi poem on अटल बिहारी वाजपेई atal Bihari vajpayee

अटल बिहारी वाजपेई

खुश होता हूं उन्हें देख कर😃
मन में राहत सी मिलती है
काश में भी वेसा होता
ये चिंगारी सी उठती है।✨
जिसे मौत से कोई भय ना था
जो संघर्षों से लड़ता रहा
वही निडर बलशाली था
जो राष्ट्र की खातिर चला गया📕
जो मां के ना चाहता था टुकड़े
कश्मीर में शांति रखता था
वो अंगारा था या शोला था
जो रूह सबकी जगाता था🕯️
खो दिया था वो बेटा हमने
मां का सपूत निराला था
पोखरन देखो चाहे देखो बंगा
भारत ध्वज फहराया था🇮🇳
तीन बार वो बने पीएम
देश उन्होंने सवार दिया
बेटा था वो भारत मां का
भारत अमर बना दिया
मां की खातिर दे दिया जीवन🗡️
कटुता के विष सागर में
ओरों को वो दे गए अमृत
स्वयं की छत्र छाया में🕵️
तन में ताकत भले ही कम थी
हौसलों में उड़ान अभी जारी थी
15 अगस्त  ना झंडा झुके🇮🇳
इसलिए मौत को हार चटा दी थी
आंतकवाद से लड़ते रहे वो
कश्मीर अलग ना होने दिया
पूरे देश संग आगे बड़कर
भारत स्वर्ग बना दिया👑
आंखे नम रहेगी मेरी
याद सदा ही सताएगी
पर उनके आदर्शो से
जिंदगी संवर जाएगी
नमन रहेगा सदा ही उनको🙏
जो देश की खातिर चले गए
याद रखेगा जमाना सारा
क्योंकि देश भग्ती  सीखा गए।👏

धन्यवाद


Brijesh sharma
BA 1year






No comments:

Post a Comment

Motivational quotes and thought in hindi shayri

Motivational quotes And thought that can change your life. Success mantra.   क्या  खेल है न जिंदगी का जो सोचा वो होता नहीं और जो होना ...