Wednesday, 22 August 2018

short poem on Eid Mubarak ईद मुबारक

A short motiivational Hindi poem on Eid Mubarak

App sbhi ko Eid  Mubarak😆


आप सभी को ईद मुबारक 
ईद मुबारक ईद मुबारक🌙
चाहे आप हिन्दू 
चाहे मुसलमानी
आप सभी को ईद मुहनी⭐
गले से तुम सबको लगाओ
भेद भाव तुम जड़ से मिटाओ🚬
मोज मस्ती में मनाओ ईद
होली भले ना भले  बकरीद🐐
खुशी का आलम हर जगह फैलाओ
यही दुनिया को पाठ पढ़ाओ📕
छोटा बड़ा ना किसे भी अंकों
हर आंगन में खुशियां फेंको😄
ये ही तो है खुशी का आलम 
जो फैलाए हर जगह सावन🌿
खुशी खुशी तुम रहना सिखो
भले हो हिन्दू भले सिक्ख हो💪
जिंदगी है दो पल की यारो
घृणा से न इसे बिगाड़ो
भाई भाई का मेल कराओ
खुशी से सबको जीना सिखाओ
आप सभी को ईद मुबारक
ईद मुबारक ईद मुबारक।

Brijesh sharma
BA 1year

No comments:

Post a Comment

Motivational quotes and thought in hindi shayri

Motivational quotes And thought that can change your life. Success mantra.   क्या  खेल है न जिंदगी का जो सोचा वो होता नहीं और जो होना ...