प्यारे भईया 💕
👬😘:
भाई वो होता है जो चलना सिखाता है
सही गलत की पहचान करता है
रास्ते में भले ही गिरे हो कांटे
पर नम्रता से उस पर बड़ना सिखाता है।🚶
खुश नसीब होते है वो जिनके बड़े भाई होते है
वरना हाथो की लकीरों से जिंदगी बड़ाई नहीं जाती
हंसती खेलती जिंदगी
बिन भाई चलाई नहीं जाती।🚴
खुश नसीब होते है वो शीश
जिन पर होते है बड़े भाई के आशीष
क्यूंकि जिंदगी की इस कश्मकश में
भाई वो होता है
जो खुद दुख में रह कर दूसरों को प्यार देता है
जिंदगी का सफर और भी आसान हो जाता है
जब बड़े भाई का साथ होता है।👨❤️👨
सबकी जिंदगी में कोई सितारा जरुर होता है
जो परिवार का लाड दुलारा होता है
वैसे ही है मेरे भाई जो बारिश से प्यारे लगते हैं
और मेरी जिंदगी में सदा प्यार बरसते है।😍
सभी भाइयों को सच्चे दिल से नमस्कार
और करता हूं अपने दिल से आभार
अगर तुम ना होते तो जिंदगी का मज़ा ना होता
शायद जिंदगी का सफ़र सजा सा होता ।🔪
बृजेश शर्मा
BA 1year
बृजेश शर्मा
BA 1year
No comments:
Post a Comment