Wednesday, 5 September 2018

Inspirational Poem on elder brother in Hindi बड़े भाई पर कविता हिन्दी में

प्यारे भईया 💕

 👬😘:

भाई वो होता है जो चलना सिखाता है
सही गलत की पहचान करता है
रास्ते में भले ही गिरे हो कांटे 
पर नम्रता से उस पर बड़ना सिखाता है।🚶

खुश नसीब होते है वो जिनके बड़े भाई होते है
वरना हाथो की लकीरों से जिंदगी बड़ाई नहीं जाती
हंसती खेलती जिंदगी
बिन भाई चलाई नहीं जाती।🚴

खुश नसीब होते है वो शीश 
जिन पर होते है बड़े भाई के आशीष
क्यूंकि जिंदगी की इस कश्मकश में
बिन भाई जिंदगी निभाई नहीं जाती।📿


भाई वो होता है 
जो खुद दुख में रह कर दूसरों को प्यार देता है
जिंदगी का सफर और भी आसान हो जाता है 
जब बड़े भाई का साथ होता है।👨‍❤️‍👨

सबकी जिंदगी में कोई सितारा जरुर होता है
जो परिवार  का  लाड दुलारा होता है
वैसे ही है मेरे भाई जो बारिश से प्यारे लगते हैं
और मेरी जिंदगी में सदा प्यार बरसते है।😍

सभी भाइयों को सच्चे दिल से नमस्कार 
और करता हूं अपने दिल से आभार
अगर तुम ना होते तो जिंदगी का मज़ा ना होता 
शायद जिंदगी का सफ़र सजा सा होता ।🔪

बृजेश शर्मा
BA 1year





No comments:

Post a Comment

Motivational quotes and thought in hindi shayri

Motivational quotes And thought that can change your life. Success mantra.   क्या  खेल है न जिंदगी का जो सोचा वो होता नहीं और जो होना ...