Friday, 21 September 2018

Motivational and inspirational poem on organ donation अंग दान पर हिंदी कविता

Poem on organ donation अंग दान पर हिंदी कविता🙄

 दुनिया को फिर से जीना है ।😊



खुद में ही सिमटे ,🤓
खुद में ही उलझे,😵
खुद में ही जूझते,😫
खुद को ही कोसते,😥
यूं ही जिंदगी बिता देते है हम🤷🏾
बिन कुछ किए बिन कुछ जाने।😢
ये कभी न  सोचा न कभी जाना 🤔
देशवासी की खातिर कुछ करके जाना 🇮🇳
जिम्मेदारी तो जन्मों से थी अपनी 👨‍👩‍👦‍👦
पर हम कभी समझ ना पाए🙈🙉🙊
अंग दान का महत्व हमें और कौन समझाए।🤔
कहां ले जाओगे आप अपने अंग🏃
ये तो सिर्फ राख बन कर रह जायेंगे।👻
कोई मिट्टी में दप्फन हो जाएगा🛤️
तो कोई नदियों में बह जायेंगे।🏝️
कोई न साथ ले जा पाया है 🚲
और न ले जा पायेगा 😒
यदि अगं किसी के काम आ जाए👁️
इन्सान दिल से धनवान हो जाएगा।❤️
किसी के आंखों में रोशनी👀
तो किसी के दिल  की धड़कन,💓
यदि दुआ के  बदले देनी पड़े तो कोई ग़म नहीं😭
हम भारतवासी है हम किसी से कम नहीं।👏
कुछ किए बिना ही क्यों न फरिशता बन जाए हम😇
मरने के बाद भी अंग दान से याद रह जाए हम।👣
कितना अच्छा होगा अगर मरने के बाद भी आंखे दुनिया देखेगी हमारी,👁️
एक फरिशते के तौर पर दुनिया याद करेगी सारी।💖
मैंनें तो ठान लिया है की खुशियाँ दे कर जा३ँगा😂
बिन कुछ किए ही फिर से जी जा३ँगा😇
अब आपकी बारी है यूँ ही मर जाना है 🔪
या किसी की जिंदगी खुशहाल करके जाना है।🍻
अब आपके हाथों में है दुनिया की लकिरें✋
भारत स्वर्ग बनाना है बिन उठाए शमशीरें ।⚔️
 बिन उठाय शमशीरें ।।🗡️🗡️🗡️

जय हिंद ।
बृजेश शर्मा 
स्नातक प्रथम वर्ष




No comments:

Post a Comment

Motivational quotes and thought in hindi shayri

Motivational quotes And thought that can change your life. Success mantra.   क्या  खेल है न जिंदगी का जो सोचा वो होता नहीं और जो होना ...