Tuesday, 25 September 2018

Motivational poem against Pakistan हिंदी कविता पाकिस्तान के विरूद्ध

      नमस्कार दोस्तों मैं हुं बृजेश शर्मा और आप देख रहे हैं somthing   special. 




             जम्मू कश्मीर के पुलवामा में  हुए आंतकवादी हमले के बाद पूरा देश सदमे में है। देश की शान और मान के लिए अपनी जान न्योछावार करने वाले 37 शहीदों का परिवार गम में डूब गया है। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। जहां लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूट रहा है। देश एक ही सुर में पूछ रहा है पाकिस्तान से बदला कब? 
    इसी कड़ी में हमने एक देश भक्ति कविता लिखने का प्रयास किया है जिसमें हमने हिनदुहिन्दु की ताकत का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है । उम्मीद है आपको पसंद आएगी।

Motivational Poem against Pakistan हिन्दी कविता पाकिस्तान के विरूद्ध

पाकिस्तान मिटा देंगे मां भरती के कर कमलों से


काश मेरी जिंदगी में वो शाम  आए
जब मेरी जिंदगी वतन के काम आए
इच्छा नहीं स्वर्ग जा कर मोक्ष पाने की मेरी
इच्छा है तो मां भरती पर मिट जाने की।☠️

Motivational and inspirational poem against Pakistan's work.

जब तक सूरज चांद रहेगा
गंगा का सम्मान रहेगा
जब तक प्यारा झंडा ऊंचा
तब तक हिंदुस्तान रहेगा।🇮🇳

सिंधु में अब ज्वार उठेगा
भारत माँ का लाल जगेगा
सिंधु आर पार होगा भारत
धरती से अब पाक मिटेगा।🇵🇰

क्यों भाई भाई तू भूल चुका है
क्यों मजहब का तूने सहारा लिया है
कश्मीर को जीतने की खातिर
गलत क्यों तुझे मार्ग सुझा है।🎭

जो आंख उठेगी भारत पर
तो आँख फोड़ कर दिखला देगें
जो हाथ उठेगा छाती पर
तो छाती फाड़ दिखला देंगे।💘

भाई समझा था तुझको
पर तू तो  विभिष्ण निकला
समझा था तुझे कमल के जैसा
प र तू तो अजगर निकला ।🐍

अब निकलेंगे अंगारे दिल से
लहु की होली खेंलेगें
अरबों में हैं हम भारतवासी
अब एक साथ सब हो लेंगे।🤝

माना था तुझे बेटे जैसा
पर जिन्हा घर का भेदी निकला
दुनिया को दिखाने की खातिर
शेर के भेस में गीदड़ निकला।🐯🐺

हम डरते नही अणु बम्बों से
न बदुकों से न बम्बों से
तारें दिखा देगें तुझको
माँ भारती के कर कमलों से।👐

भूल गया 65 का युद्ध
जब मुँह की हाट चटाई थी
पूरे विश्व मे लज्जित होकर
तब तुझे शर्म न आई थी।👄

हर वक्त कश्मीर तू चाहता है
ये अरमान न पूरे होने देंगे
तेरे जहर से अरमानों को
हम यूँ ही न पी लेंगें ।🍶

ये 47 का भारत नहीं
21वीं सदीं का भारत है
जहाँ दुनिया पहुँच न पायी है
वहाँ भारत ने पहुँच दिखायी है।🚀

देख ले कैसा हश्र होगा
ऐसा इतिहास ना लिखा होगा
लाहौर से लेकर कश्मीर तक
केवल हिंदुस्तान ही होगा।🇮🇳

अब बहुत हुआ ये हंगामा
अब तुझे मुंह की खानी होगी
बड़े भाई की खातिर तुझको
मुंह पर चार लगानी होगी।👋

अब तुझको हश्र बता देंगे
अब और कष्ट न हम सहेगे
अबकी बार युद्ध हुआ तो नामों निशान मिटा देंगे
कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान मिटा देंगे।🇵🇰🔪

मैं। उम्मीद है आपको पसंद अाई होगी ये पोस्ट देखने के लिए धन्यवाद ।

Motivational Poem against Pakistan in Hindi written by

बृजेश शर्मा
BA प्रथम वर्ष


No comments:

Post a Comment

Motivational quotes and thought in hindi shayri

Motivational quotes And thought that can change your life. Success mantra.   क्या  खेल है न जिंदगी का जो सोचा वो होता नहीं और जो होना ...