Monday, 6 January 2020

Motivational quotes and thought in hindi shayri


Motivational quotes And thought that can change your life. Success mantra.

  क्या  खेल है न जिंदगी का जो सोचा वो होता नहीं और जो होना नहीं चाहिए वो हो जाता है ।हर कोई जिंदगी से परेशान है पर क्यों कोई अपने किए दोष दूसरों पर मद रहा है तो कोई ना मिलने पर खुदा को गलत समझ रहा पर असली ज़िमेदारी कौन है मैं खुदा या वो साथ चलने वाला दोस्त माता पिता या कोई और आपने पूछा क्या अपने आप से ।
          दुनिया भले ही गलत लगे पर असली दोषी कौन है आप स्वयं। सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा पर यही सच है जो गलतियां हुई उसके पीछे असली कारण खुद है आपकी वर्तमान परिस्थिति में आपको डालने वाला कोई और नहीं बल्कि आप खुद है। बुरी दुनिया नी बल्कि आप है जो दूसरो में बुराई ढूंढते है।

       बुरा जो देखन मैं चला बुरा न मिल्या कोई,

       देखा जो खुद आप नू मुझसे बुरा न कोई।

ख़ैर छोड़िए जो बीत गई सो बात गई जो हो गया सो हो गया ।उसे होना ही था होनी को कौन रोक सकता है।मगर जो आपके हाथ में है वो है वर्तमान ।

        बीत गई सो बात गई जो होना है उसे होने दो।  अभी  क्या करना उसको सोचो व्यर्थ की चिंता जाने दो।।

तूम रुक क्यों गए तुम्हे किसका भय है किस बात का मृत्यु का एक ना एक दिन वो तो होनी ही है या लोगो का । अरे यार कुछ तो लोग कहेंगे लोगो का काम है कहना।छोड़ो बेकार की बारे खी बीत ना जाए रेना।
तुम्हे किस बात का डर है तुमसे शक्तिशाली और कोई नहीं ।अगर तुम्हे झूठ लगता है तो अपने दिल से पूछो तुम्हे ये स्वीकार करना होगा। यदि तुम इस बात को स्वीकार नहीं करोगे तो कभी सफल नहीं हो पाओगे । असफलता से मत दरो वो कोई बाधा नहीं बल्कि तुम्हारे सफलता के फल को बढ़ाने आयी है । उससे किस बात का डर। डर तो उसे होना चाहिए जिसने कोई गलत काम किया हो तुमने कोई गलत काम नहीं किया हमेशा दूसरो का भला सोचा । तो बिना डरे आगे बढ़ो और तब तक ना रुको जब तो लक्ष्य को चूम ना लो।वो कहते है ना😎


अगर गिरने से लगता है तो सफल होने की इच्छा मत रखना
अगर अंधेरे से डर लगता है तो प्रकाश की उम्मीद मत करना
बहुत आते है  यहां और बहुत चले जाते है
परंतु सिर्फ कुछ लोग ही कामयाबी की मंजिले चूम पाते है।

धन्यवाद
  अदृश्य 😄



Friday, 12 October 2018

Vidai Shiksha | Hindi Wedding Poems | Marriage | Matrimony ... - Poem Ocean in Hindi बहना तू रोना मत

Vidai Shiksha | Hindi Wedding Poem | Marriage | Matrimony ... - Poem Ocean  in Hindi बहना तू कभी रोना मत हिंदी कविता


बहना तू कभी रोना मत
बहना तू कभी रोना  मत
चाहे आसमान का सितारा जमीन छू जाए
चाहे पंछी के घोंसले पतझड़ के साथ झड़ जाए
चाहे सूरज दोपहर बाद आए
चाहे जिंदगी भले ही थम जाए
उस वक्त तू खड़ी हो जाना सख्त
पर बहना तू रोना मत

मै जानता हूं तुझे एक ना एक दिन जाना होगा
याद तेरी बहुत आयेगी पर तुझे ये मानना होगा
साथ सदा रहेगा हमारा पर तेरी कमी सी ख़लती रहेगी
जब तेरी डोली बिन पीछे देखे चल पड़ेगी
तू याद करते रहना हमें कुछ लिख कर प्यारे से खत्त
बस बहना  तू कभी रोना मत

मैं जानता हूं कि तू भी अच्छी है
और शायद तेरे वो भी अच्छे होंगे
पर वक्त बदलते देर नहीं लगते
जब जिंदगी साथ नहीं चलती।
उस पल तू मुझे आवाज लगा देना
आवाज नहीं तो दिल से याद कर देना।
मैं सब कम छोड़ कर तेरे पास चला आऊंगा
उस पल मैं  तुझे साथ ले आऊंगा।
तू कभी जिंदगी का साथ खोना मत
बहना तू कभी रोना मत।

ससुराल में सास को मां सा समझना
ससुर में पिता सा स्वरूप देखना
देवर में मुझे कहीं ढूंडना तुम
और ननद में बहन की परछाई देखना
इस बहाने ही हमें कभी याद कर देना
पर याद याद में थोड़ा सा मुस्कुरा देना
यादों में तू कुछ कहना मत
बहना तू कभी रोना मत।

तेरी विदाई के वक्त रोना भी बहुत आएगा
बस दुनिया की खातिर आंसू रोकने से पड़ेगें
वरना लोग कुछ न कुछ जरुर कहेंगे
खुश होकर विदा करना चाहता हूं बहना
बस हमारी खातिर कोई कष्ट सहना मत
बहना तू कभी रोना मत।

थोड़ा सा तो तू भी सुन लेना
थोड़ा सा वक्त सबको दे देना
छोटे होने की खातिर तुझे ही समझना होगा
दूसरों की खातिर शायद तुझे ही बदलना होगा
बस तू हमसे दूर कभी जाना मत
बहना तू कभी रोना मत।

बहना तेरी याद तो बहुत आयेगी
शायद तुझे भी हमारी याद सताएगी
जब याद आए तो बिन सोचे अपने घर चले आना
और अा के बस प्यार से गले लग जाना
हमारा साथ कभी तुम छोड़ना मत
बहना तू कभी रोना मत।

तुझे कुछ देने की मेरी कोई औकात नहीं
प्यार के सिवा कोई सौगात नहीं
यादों के सहारे ही जिंदगी में आगे चलना
और यादों को दिल में संजो कर रखना
इन यादों को तू कभी खोना मत
बहना तू कभी रोना मत।

वो पल मुझे भी याद आते हैं
जब हम बारिश में नाव चलाते थे
और गलती पर हम चारों घर से भाग जाते थे
मां के ढूंढने पर भी ना मिल पाते थे
शाम होने पर खुद ही घर अा जाते थे
कभी कभी तू मेरी खातिर छोटी सी रोटी बनती थी
और अनजान रास्तों में साथ चली जाती थी
उन यादों को कभी खोना मत
बहना तू कभी रोना मत।

अब तो कलम भी रो पड़ी है मेरी
तेरी साथ बिताई यादों को उकेरते उकेरते
तेरी यादों को दिल में छुपा  सा लिया है मैने
इसी बहाने जिंदगी को चूम सा लिया है मैने
तेरे प्यार के वो सारे पल बहुत याद आयेंगे
जब घोंसले से पंछी उड़ जाएंगे
जिंदगी में तू कभी दुख सहना मत
बहना तू कभी रोना मत
बहना तू कभी रोना मत।।

Vidai Shiksha | Hindi Wedding Poems | Marriage | Matrimony ... - Poem Ocean  in Hindi बहना तू रोना मत

बृजेश शर्मा










Thursday, 4 October 2018

Soldier poem in Hindi

Soldier poem in Hindi:🇮🇳🇮🇳🇮🇳

उस वीर को देख कर
मेरा दिल गर्व से खिल उठता है
आंखे नम सी हो जाती है
 और व्यक्तित्व में स्वाभिमान सा झलकता है
गर्व महसूस होता है उसे देख कर
उसे देख कर लगता है मानो
आसमान के सितारे जमीन को छू लेंगे
और हम क्षितिज को पा लेंगे।
वही तो सच्चा सपूत है मां का
जो हम सबकी रक्षा करता है,
खुद जन के भय में जी कर
हमें सुरक्षित रखता है।
वही तो असली नायक है मेरा
वही मेरा स्वाभिमान है
मैं भारत मां का वासी हूं वही मेरी शान है।
वही गुरूर है
मेरा वही मेरी जान है
जो देश के लिए मरता है
वही तो मेरा अभिमान है
मैं मरकर भी ना उसका कर्ज चुका पाऊंगा,
भारत स्वर्ग बना दिया उसने मै केसे उसे बता पाऊंगा।
वह धैर्य है मेरा
वही तो मेरा जुनून है
वही तेज है सूरज का
वही तो मेरा सुकून है
वह लालिमा है सूरज की
वही तो चांदनी चांद है
जो बॉर्डर पर मरता,
वही तो मेरी जान है
वही तो मेरी जान है।

Soldier poem in Hindi

जय हिन्द।🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Brijesh sharma

Friday, 28 September 2018

Poem on swachhta in hindi स्वछता पर हिंदी कविता

Hindi poems  Poem on swachhta in hindi स्वछता पर हिंदी कविता

स्वछता🤗
 तुम कहने में ही इतनी सुंदर हो तो
वास्तव में तो कितनी प्यारी होगी
शायद इस पावन धरती की
वास्तविक खुशी तुम सारी होगी😄

                         मैं तुझे पाना चाहता हूँ स्वच्छा
                         पर लोग  साथ क्यों न देते हैं
                         साथ चलने के बजाय
                         वो पीठ पिछे ही सब कुछ कहते हैं।😫

लोगों को क्या कहना
लोगों का तो काम ही है कहना
पर मेरा इरादा तो तुझे पाने का अटल है
दिव्य दृष्टि में मेरा इरादा आवश्य ही सफल है
एक न एक दिन मैं तुझे जरूर पालूगां
कोई साथ हो या न हो पर तुझमें समां लूँगा🌅
                           
                           तू साथ रहेगी न मेरे
                           चूंकि गाँदगी से मेरा दम सा घुटता है
                           जहाँ तुम नहीं होती हो
                           वहाँ सुख सा रूठता है।😒
मैने तो ठान लिया है
कि तुझे पा कर रहूंगा मैं
भले अकेले चलना पड़े
तो अकेले ही चल पढूँगा मैं🚶🚶

                           क्यों संकोच करूँ
                           स्वछता तुझे पाने में
                           क्यों गंदगी मुस्कुराती है
                           तुझको चिढ़ाने में।👎👍
पर तू चिढ़ना मत
मैं साथ हूँ तेरे
तू सदा २हना साथ मेरे
मैं सदा रहुंगा साथ तेरे।🤞🤝💗

Poem on swachhta in hindi स्वछता पर हिंदी कविता


बृजेश शर्मा
Ba 1year

Tuesday, 25 September 2018

Motivational poem against Pakistan हिंदी कविता पाकिस्तान के विरूद्ध

      नमस्कार दोस्तों मैं हुं बृजेश शर्मा और आप देख रहे हैं somthing   special. 




             जम्मू कश्मीर के पुलवामा में  हुए आंतकवादी हमले के बाद पूरा देश सदमे में है। देश की शान और मान के लिए अपनी जान न्योछावार करने वाले 37 शहीदों का परिवार गम में डूब गया है। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। जहां लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूट रहा है। देश एक ही सुर में पूछ रहा है पाकिस्तान से बदला कब? 
    इसी कड़ी में हमने एक देश भक्ति कविता लिखने का प्रयास किया है जिसमें हमने हिनदुहिन्दु की ताकत का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है । उम्मीद है आपको पसंद आएगी।

Motivational Poem against Pakistan हिन्दी कविता पाकिस्तान के विरूद्ध

पाकिस्तान मिटा देंगे मां भरती के कर कमलों से


काश मेरी जिंदगी में वो शाम  आए
जब मेरी जिंदगी वतन के काम आए
इच्छा नहीं स्वर्ग जा कर मोक्ष पाने की मेरी
इच्छा है तो मां भरती पर मिट जाने की।☠️

Motivational and inspirational poem against Pakistan's work.

जब तक सूरज चांद रहेगा
गंगा का सम्मान रहेगा
जब तक प्यारा झंडा ऊंचा
तब तक हिंदुस्तान रहेगा।🇮🇳

सिंधु में अब ज्वार उठेगा
भारत माँ का लाल जगेगा
सिंधु आर पार होगा भारत
धरती से अब पाक मिटेगा।🇵🇰

क्यों भाई भाई तू भूल चुका है
क्यों मजहब का तूने सहारा लिया है
कश्मीर को जीतने की खातिर
गलत क्यों तुझे मार्ग सुझा है।🎭

जो आंख उठेगी भारत पर
तो आँख फोड़ कर दिखला देगें
जो हाथ उठेगा छाती पर
तो छाती फाड़ दिखला देंगे।💘

भाई समझा था तुझको
पर तू तो  विभिष्ण निकला
समझा था तुझे कमल के जैसा
प र तू तो अजगर निकला ।🐍

अब निकलेंगे अंगारे दिल से
लहु की होली खेंलेगें
अरबों में हैं हम भारतवासी
अब एक साथ सब हो लेंगे।🤝

माना था तुझे बेटे जैसा
पर जिन्हा घर का भेदी निकला
दुनिया को दिखाने की खातिर
शेर के भेस में गीदड़ निकला।🐯🐺

हम डरते नही अणु बम्बों से
न बदुकों से न बम्बों से
तारें दिखा देगें तुझको
माँ भारती के कर कमलों से।👐

भूल गया 65 का युद्ध
जब मुँह की हाट चटाई थी
पूरे विश्व मे लज्जित होकर
तब तुझे शर्म न आई थी।👄

हर वक्त कश्मीर तू चाहता है
ये अरमान न पूरे होने देंगे
तेरे जहर से अरमानों को
हम यूँ ही न पी लेंगें ।🍶

ये 47 का भारत नहीं
21वीं सदीं का भारत है
जहाँ दुनिया पहुँच न पायी है
वहाँ भारत ने पहुँच दिखायी है।🚀

देख ले कैसा हश्र होगा
ऐसा इतिहास ना लिखा होगा
लाहौर से लेकर कश्मीर तक
केवल हिंदुस्तान ही होगा।🇮🇳

अब बहुत हुआ ये हंगामा
अब तुझे मुंह की खानी होगी
बड़े भाई की खातिर तुझको
मुंह पर चार लगानी होगी।👋

अब तुझको हश्र बता देंगे
अब और कष्ट न हम सहेगे
अबकी बार युद्ध हुआ तो नामों निशान मिटा देंगे
कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान मिटा देंगे।🇵🇰🔪

मैं। उम्मीद है आपको पसंद अाई होगी ये पोस्ट देखने के लिए धन्यवाद ।

Motivational Poem against Pakistan in Hindi written by

बृजेश शर्मा
BA प्रथम वर्ष


Friday, 21 September 2018

Motivational and inspirational poem on organ donation अंग दान पर हिंदी कविता

Poem on organ donation अंग दान पर हिंदी कविता🙄

 दुनिया को फिर से जीना है ।😊



खुद में ही सिमटे ,🤓
खुद में ही उलझे,😵
खुद में ही जूझते,😫
खुद को ही कोसते,😥
यूं ही जिंदगी बिता देते है हम🤷🏾
बिन कुछ किए बिन कुछ जाने।😢
ये कभी न  सोचा न कभी जाना 🤔
देशवासी की खातिर कुछ करके जाना 🇮🇳
जिम्मेदारी तो जन्मों से थी अपनी 👨‍👩‍👦‍👦
पर हम कभी समझ ना पाए🙈🙉🙊
अंग दान का महत्व हमें और कौन समझाए।🤔
कहां ले जाओगे आप अपने अंग🏃
ये तो सिर्फ राख बन कर रह जायेंगे।👻
कोई मिट्टी में दप्फन हो जाएगा🛤️
तो कोई नदियों में बह जायेंगे।🏝️
कोई न साथ ले जा पाया है 🚲
और न ले जा पायेगा 😒
यदि अगं किसी के काम आ जाए👁️
इन्सान दिल से धनवान हो जाएगा।❤️
किसी के आंखों में रोशनी👀
तो किसी के दिल  की धड़कन,💓
यदि दुआ के  बदले देनी पड़े तो कोई ग़म नहीं😭
हम भारतवासी है हम किसी से कम नहीं।👏
कुछ किए बिना ही क्यों न फरिशता बन जाए हम😇
मरने के बाद भी अंग दान से याद रह जाए हम।👣
कितना अच्छा होगा अगर मरने के बाद भी आंखे दुनिया देखेगी हमारी,👁️
एक फरिशते के तौर पर दुनिया याद करेगी सारी।💖
मैंनें तो ठान लिया है की खुशियाँ दे कर जा३ँगा😂
बिन कुछ किए ही फिर से जी जा३ँगा😇
अब आपकी बारी है यूँ ही मर जाना है 🔪
या किसी की जिंदगी खुशहाल करके जाना है।🍻
अब आपके हाथों में है दुनिया की लकिरें✋
भारत स्वर्ग बनाना है बिन उठाए शमशीरें ।⚔️
 बिन उठाय शमशीरें ।।🗡️🗡️🗡️

जय हिंद ।
बृजेश शर्मा 
स्नातक प्रथम वर्ष




Wednesday, 5 September 2018

Inspirational Poem on elder brother in Hindi बड़े भाई पर कविता हिन्दी में

प्यारे भईया 💕

 👬😘:

भाई वो होता है जो चलना सिखाता है
सही गलत की पहचान करता है
रास्ते में भले ही गिरे हो कांटे 
पर नम्रता से उस पर बड़ना सिखाता है।🚶

खुश नसीब होते है वो जिनके बड़े भाई होते है
वरना हाथो की लकीरों से जिंदगी बड़ाई नहीं जाती
हंसती खेलती जिंदगी
बिन भाई चलाई नहीं जाती।🚴

खुश नसीब होते है वो शीश 
जिन पर होते है बड़े भाई के आशीष
क्यूंकि जिंदगी की इस कश्मकश में
बिन भाई जिंदगी निभाई नहीं जाती।📿


भाई वो होता है 
जो खुद दुख में रह कर दूसरों को प्यार देता है
जिंदगी का सफर और भी आसान हो जाता है 
जब बड़े भाई का साथ होता है।👨‍❤️‍👨

सबकी जिंदगी में कोई सितारा जरुर होता है
जो परिवार  का  लाड दुलारा होता है
वैसे ही है मेरे भाई जो बारिश से प्यारे लगते हैं
और मेरी जिंदगी में सदा प्यार बरसते है।😍

सभी भाइयों को सच्चे दिल से नमस्कार 
और करता हूं अपने दिल से आभार
अगर तुम ना होते तो जिंदगी का मज़ा ना होता 
शायद जिंदगी का सफ़र सजा सा होता ।🔪

बृजेश शर्मा
BA 1year





Motivational quotes and thought in hindi shayri

Motivational quotes And thought that can change your life. Success mantra.   क्या  खेल है न जिंदगी का जो सोचा वो होता नहीं और जो होना ...