Motivational quotes And thought that can change your life. Success mantra.
क्या खेल है न जिंदगी का जो सोचा वो होता नहीं और जो होना नहीं चाहिए वो हो जाता है ।हर कोई जिंदगी से परेशान है पर क्यों कोई अपने किए दोष दूसरों पर मद रहा है तो कोई ना मिलने पर खुदा को गलत समझ रहा पर असली ज़िमेदारी कौन है मैं खुदा या वो साथ चलने वाला दोस्त माता पिता या कोई और आपने पूछा क्या अपने आप से ।
दुनिया भले ही गलत लगे पर असली दोषी कौन है आप स्वयं। सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा पर यही सच है जो गलतियां हुई उसके पीछे असली कारण खुद है आपकी वर्तमान परिस्थिति में आपको डालने वाला कोई और नहीं बल्कि आप खुद है। बुरी दुनिया नी बल्कि आप है जो दूसरो में बुराई ढूंढते है।
बुरा जो देखन मैं चला बुरा न मिल्या कोई,
देखा जो खुद आप नू मुझसे बुरा न कोई।
ख़ैर छोड़िए जो बीत गई सो बात गई जो हो गया सो हो गया ।उसे होना ही था होनी को कौन रोक सकता है।मगर जो आपके हाथ में है वो है वर्तमान ।
बीत गई सो बात गई जो होना है उसे होने दो। अभी क्या करना उसको सोचो व्यर्थ की चिंता जाने दो।।
तूम रुक क्यों गए तुम्हे किसका भय है किस बात का मृत्यु का एक ना एक दिन वो तो होनी ही है या लोगो का । अरे यार कुछ तो लोग कहेंगे लोगो का काम है कहना।छोड़ो बेकार की बारे खी बीत ना जाए रेना।
तुम्हे किस बात का डर है तुमसे शक्तिशाली और कोई नहीं ।अगर तुम्हे झूठ लगता है तो अपने दिल से पूछो तुम्हे ये स्वीकार करना होगा। यदि तुम इस बात को स्वीकार नहीं करोगे तो कभी सफल नहीं हो पाओगे । असफलता से मत दरो वो कोई बाधा नहीं बल्कि तुम्हारे सफलता के फल को बढ़ाने आयी है । उससे किस बात का डर। डर तो उसे होना चाहिए जिसने कोई गलत काम किया हो तुमने कोई गलत काम नहीं किया हमेशा दूसरो का भला सोचा । तो बिना डरे आगे बढ़ो और तब तक ना रुको जब तो लक्ष्य को चूम ना लो।वो कहते है ना😎
अगर गिरने से लगता है तो सफल होने की इच्छा मत रखना
अगर अंधेरे से डर लगता है तो प्रकाश की उम्मीद मत करना
बहुत आते है यहां और बहुत चले जाते है
परंतु सिर्फ कुछ लोग ही कामयाबी की मंजिले चूम पाते है।
धन्यवाद
अदृश्य 😄
धन्यवाद
अदृश्य 😄